On this site basic information related to civil engineering, blogs of Civil Engineering Jobs and house design , modern house plans, simple village house plan will be found

Types of Building || Types of House || Building type

Types of Building

Types of Building
Types of Building


प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते है,
(i)Residential Buildings)
(ii)Public Buildings)
(iii)Commercial Buildings)
(iv)Industrial buildings)
(v)Religious and Historical Buildings)

(1) Residential Buildings-

             व्यक्ति अथवा परिवार में रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं उन्हें आवासीय भवन कहते हैं इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के , स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं यह एक तली अथवा बहु तली होते हैं इनमें वायु , प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है इन में पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकास की व्यवस्था भी की जाती है आवासीय भवनों के अंतर्गत मकान, बंगला, फ्लैट, क्वार्टर इत्यादि आते हैं|

(2) Public Building- 

           जो मकान जनता के हित तथा सार्वजनिक प्रयोग के लिए बनाए जाते हैं सार्वजनिक भवन कहलाते हैं साधारणतया इनमें परिवार के रहने की सुविधाएं नहीं होती हैं जैसे सरकारी कार्यालय स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी पुस्तकालय बस स्टेशन रेलवे स्टेशन स्टेडियम चिकित्सालय संग्रहालय थिएटर सिनेमा हॉल जलपान ग्रह थाना क्लब इत्यादि 
          सामान्यतया सार्वजनिक भवन सरकारी संपत्ति होते हैं परंतु कुछ निजी संपत्ति होने पर भी सार्वजनिक प्रयोग में आते हैं और प्रत्येक व्यक्ति बिना रोक-टोक उसका प्रयोग कर सकता है।

(3) Commercial Building- 

            जिन भवनों में व्यापार तथा इससे संबंधित कार्य होते हैं व्यावसायिक भवन कहलाते हैं जैसे दुकाने बाजार गोदाम डॉक्टरों वकीलों व अन्य पेशेवरों के चेंबर हलवाई तथा नाइयों की दुकाने होटल कैंटीन बुक स्टॉल इत्यादि।

(4) Industrial Building-

             जहां पर विभिन्न वस्तुओं का निर्माण का उत्पादन किया जाता है और इसके लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें उपकरण स्थापित किए जाते हैं और औद्योगिक भवन कहलाते हैं जैसे फैक्ट्री मिल वर्कशॉप गैराज पावर हाउस रासायनिक प्रयोगशाला डेरी फार्म इत्यादि।
      उत्पादन तथा सुरक्षा की दृष्टि से कार्य संबंधित व्यक्ति ही इन भवनों में जा सकता है साधारण व्यक्ति का बिना आज्ञा प्रवेश वर्जित होता है।

(5) Religious and Historical Building- 

            आवास तथा व्यवसाय के लिए इनका उपयोग नहीं होता परंतु व्यक्ति तथा वर्ग विशेष के कुछ धार्मिक कार्यों के उद्देश्य से बनाए गए भवन कामा धार्मिक भवनों के अंतर्गत आते हैं जैसे मंदिर गुरुद्वारे मस्जिद गिरजाघर इत्यादि|
      पुराने समय में किसी विशेष कारण तथा प्रयोग के लिए निर्मित भवन जैसे दुर्ग मीनार तहखाने किले यज्ञशाला जो अब यादगार तथा ऐतिहासिक चिन्ह के रूप में सुरक्षित रखे गए हैं|

Single Storey Building And Multi Storey Building 
 ( एकल तली व बहु-तली भवन)

        भूमि की उपयोगिता के अनुसार आवासीय सार्वजनिक तथा व्यवसायिक भवन एक मंजिल सिंगल स्टोरी अथवा बहु तली मल्टी स्टोरी बनाए जाते हैं परंतु औद्योगिक भवन तथा फैक्ट्री साधारणतया 1 मंजिल के निर्मित किए जाते हैं क्योंकि भारी-भरकम मशीनों को भूमि तल पर ही स्थापित किया जाता है
         आजकल आवासीय तथा व्यवसायिक भवन 10 से 15 मंजिल से भी अधिक ऊंचे निर्माण किए जा रहे हैं जिन्हें ऊंचे भवन हाई राइज बिल्डिंग कहा जाता है जहां भवनों की मंजिल सामान्य भूमि तल से नीचे जाकर निर्माण की जाती है उसे ताखाना बेसमेंट कहते हैं|
           मैदानी क्षेत्रों में आवासीय भवनों पर सामान्यतया समतल या चपटी फ्लाइट छप बनाई जाती है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में फैक्ट्री साइड पर धालू स्लोपी छाते डाली जाती है|

Youtube.com/AmitHomedesign 👈subscribe Now


Post a Comment

1 Comments